001

RAILWAY ONE LINER GK IN HINDI

MISSION RAILWAY GROUP D EXAM PART 1 


नमस्कार दोस्तो में रोहित कुमार आपका स्वागत करता हूँ आज के इस ब्लॉग में railway group D के लिये important gk की series start करने जा रहे हैं .

जेसा आप सबको पता हैं रेलवे ग्रूप D का exam नजदीक आ गया हैं .इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आज से हर रोज 40 ONE LINER GK IN HINDI  इस ब्लॉग में डालेँगे ।
तो आप इस ब्लॉग को अभी subscribe कर लीजिये
ताकि आप कोई भी पोस्ट miss ना कर सकें .


RAILWAY ONE LINER GK IN HINDI :-


RAILWAY ONE LINEAR GK
RAILWAY ONE LINEAR GK 

1:-भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में दूसरा स्थान हैं । 
2:-भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना 1905 में की गयी । 
3:-विशव की प्रथम रेल इंग्लेंड में चली थी । 
4:-विशव की प्रथम रेल 1825 में चली थी । 
5:-भारत में पहली मेट्रो 1884 में चली थी । 
6:-भारत में पहली मेट्रो कोलकता में चली । 
7:-दिल्ली में पहली मेट्रो 2002 में चली । 
8:-विवेक एक्सप्रेस भारत में सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी हैं । 
9:-भारत में प्रथम विधुत इंजन का निर्माण 1971 में शुरू हुआ । 
10:-इंटिग्रल कोच फेक्ट्री पे्रमबुर (चेन्नई ) में हैं । 

IMPORTANT FOR RAILWAY/CGLभारत की खेती से सम्भंदित महत्वपूर्ण gk 

11:-रेलवे कोच फेक्ट्री हुसेनपुर (कपूरथला ) में हैं । 
12:-रेलवे कोच फेक्ट्री की शुरूवात 1988 में हुई । 
13:-थार एक्सप्रेस भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी हैं । 
14:-भारत में सबसे तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी का नाम गतिमान एक्सप्रेस हैं । 
15:-भारत का सबसे लम्बा प्लेटफार्म गोरखपुर (उतर प्रदेश में हैं । 
16:-मेघालय में रेलवे सेवा मौजौद नही हैं । 
17:-भारत में 3 प्रकार के रेलवे मार्ग हैं । 
18:-रेल पथ के ब्रॉड गेज की चौड़ाई 1.676 हैं । 
19:-भारत में प्रथम विधुत रेल 1925 में चली । 
20:-कोकण रेलमार्ग पश्चमी घाट पर्वत श्रँखला से होकर गुजरता हैं । 
21 डेक्कन क्वीन विधुत से चलने वाली प्रथम रेलगाड़ी थी । 
22:-फेयरी क्वीन कोयले से चलने वाला देश का सबसे पुराना इंजन था । 
23:-भारतीय रेलवे में सबसे अधिक लम्बाई उतर रेलवे जोन की हैं । 
24:-भारत में पहली रेलगाड़ी 1853 में चली । 

IMPORTANT FOR RAILWAY/CGL
विशव का सबसे बड़ा/छोटे से सम्भंदित सभी महत्वपूर्ण प्रशन 


25:-रेल इंजन के आविष्कारक जॉर्ज स्टीफेंस हैं । 
26:-भारत में पहली रेलगाड़ी मुम्बई से थाने तक चली थी । 
27 भारत में पहली रेलगाड़ी मुम्बई से थाने तक चली इसकी लम्बाई 34 km थी । 
28:-1950 में भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण किया गया । 
29:-भारत का पहला रेलवे स्टेशन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (मुम्बई ) था । 
30:-रेलवे बोर्ड की स्थापना 1905 में हुई । 
31:- जीवन रेखा एक्सप्रेस 1991 में चली । 
32:-भारत की सबसे लम्बी टनल पीर पंजाल हैं । 
33:-भारत और बंगलादेश के बीच चलने वाली रेलगाड़ी का नाम मेंत्री एक्सप्रेस हैं । 
34:-जोन मथाई ने स्वतंत्र भारत का रेलबजट पेश किया था । 
35:-भारतीय रेलवे का स्लोगन राष्ट्र की जीवन रेखा हैं । 
36:-भारतीय रेलवे का संग्रहालय चाणक्यपुरी नई दिल्ली में हैं । 
37:-रेलवे स्टाफ कॉलेज बड़ोदा में हैं । 
38:-उतर रेलवे की स्थापना 14 अप्रैल 1952 में हुई । 
39:- उतर रेलवे का मुख्यालय नई दिल्ली में हैं । 
40:-भारत में रेल लाईन बिछाने का श्रेय लॉर्ड डलहौजी को जाता हैं । 

तो दोस्तो ये थे हमारे आज के 40 ONE LINEAR 
अगर आपको हमारे दुवारा की गयी मेहनत पसंद आये तो मुझे COMMENT करके जरूर बतायेगा और इसे अपने दोस्तो के साथ share कर दीजियेगा । 
कल मिलते हैं .ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रशन के साथ 
धन्यवाद । 


1 टिप्पणी:

BOAST YOUR PREPARATION

कोशिका क्या है ? कोशिका की खोज किसने की? कोशिका किसे कहते हैं?

 कोशिका क्या है ? कोशिका की खोज   किसने की? WHAT IS CELL?  आज हम अपने लेख में आपको कोशिका के बारे में बताएंगे कोशिका से जुड़े हुए सभी ...

MOST POPULAR POST