001

RAILWAY ONE LINER GENERAL SCIENCE GK IN HINDI

ONE LINER GK FOR RAILWAY GROUP D EXAM 2018 PART 11:-



नमस्कार दोस्तो में रोहित कुमार आपका स्वागत करता हूँ आज के इस ब्लॉग में railway group D के लिये important gk की series का ये भाग 11 हैं ।


जेसा आप सबको पता हैं रेलवे ग्रूप D का exam 17/8/18 से शुरू हैं .इस बात को ध्यान में रखते हुए हम हर रोज 40 ONE LINER GK IN HINDI इस ब्लॉग में डालेँगे ।
तो आप इस ब्लॉग को अभी subscribe कर लीजिये
ताकि आप कोई भी पोस्ट miss ना कर सकें?

RAILWAY ONE LINER GENERAL SCIENCE GK IN HINDI :-

GENERAL SCIENCE QUESTIONS IN HINDI


1:-जल :भारी जल =700:1
2:-जो जल साबुन के साथ आसानी से झाग बनाते हैं उन्हे
    SOFT WATER कहते हैं ।
3:-जो जल साबुन के साथ कठिनाई से झाग बनाते हैं उन्हे
    HARD WATER कहते हैं ।
4:-जल में स्थायी कठोरता केल्सियम और मेंग्नीशियम के
     कारण होती हैं ।
5:-सोडियम कार्बोनेट से स्थाई व अस्थाई कठोरता दूर हो
     जाती हैं ।
6:-सल्फ्यूरिक अम्ल पावर बेटरीज में प्रयोग होता हैं ।
7:-नाइट्रोजन का प्रमुख योगिक अमोनिया हैं ।
8:-अमोनिया का प्रयोग बर्फ बनाने में होता हैं ।
9:-अमोनिया का प्रयोग खाद बनाने में होता हैं ।
10:-अमोनिया का प्रयोग विस्फोटक बनाने में होता हैं ।


GENERAL SCIENCE GK IN HINDI :-


11:-फॉस्फोरस हड्डियो में होता हैं । 
12:-NON STICK बर्तन का ऊपरी भाग टेफलोन का बना 
       होता हैं । 
13:-6 INERT गेस हैं । 
14:-रेडॉन एकमात्र ऐसी inert गेस हैं जो वायुमंडल में नही 
       पायी जाती । 
15:-बिजली के बल्ब में आर्गन गेस भरी होती हैं । 
16:-हिलीयम हल्की तथा अज्वलनशील गेस हैं । 
17:-रेशेदार काँच का प्रयोग बुलेट प्रूफ जेकेट बनाने में
      होता हैं । 
18:-मिट़टी में क्षारयता घटाने के लिये जिप्सम का
       प्रयोग होता हैं । 
19:-हड्डियो में 8% फॉस्फोरस होता हैं । 
20:-क्लोरीन गेस फूलो का रंग उड़ा देती हैं । 

RAILWAY/SSC GENERAL SCIENCE IN HINDI:-


21:-यूरिया में 46% नाइट्रोजन होता हैं । 
22:-यूरिया पहला कार्बनिक पदार्थ हैं जिसे प्रयोगशाला में 
       बनाया गया था । 
23:-सौर सेलो में सीजियम प्रयुक्त होता हैं । 
24:-समुंद्री घास में आयोडीन होता हैं । 
25:-सर्वाधिक विटामिन खाना बनाते समय नष्ट हो जाते हैं । 
26:-क्रत्रिम साँस के लिये ऑक्सिजन एवं हिलीयम का 
       मिश्रण होता हैं । 
27:-सोडियम को मिट़टी के तेल में रखा जाता हैं । 
28:-सबसे प्रबल उपचारक प्लोरीन हैं । 
29:-रेडॉन गेसीय तत्वो में सबसे भारी हैं । 
30:-अनाज के परिक्षण के लिये सोडियम बेन्जोएट का    
       प्रयोग होता हैं । 

GENERAL SCIENCE QUESTIONS IN HINDI :-

31:-NAHCO3---खाने का सोडा ।
32:-ग्रेफाइट भारी मशीनो में स्नेहक के रूप में कार्य
       करता हैं ।
33:-कांसा =ताम्बा +टिन का मिश्रण हैं ।
34:-जर्मन सिल्वर =जिंक +कॉपर +निकल का मिश्रण हैं ।
35:-पेय सोडा अम्लीय हैं ।
36:-सामान्य व्यक्ति का BLOOD Pressure 120/80
        होता हैं ।
37:-रक्तदाब मापने का यंत्र spygenometer हैं ।
38:-मूत्र का रंग हल्का पीला यूरोक्रोम के कारण होता हैं ।
39:-वर्वक में बनने वाली पथरी केल्सियम ऑक्जलेट की
      होती हैं ।
40:-मनुष्य के मस्तिक का वजन 1400 ग्राम हैं ।


दोस्तो हम आपके लिये कड़ी मेहनत करके ये सभी प्रशन लाते हैं .आप हमारा हौसला बढ़ाने के लिये COMMENT करके बतायेगा की आपको हमारे दुवारा दि गयी जानकरी केसी लगी .ताकी हम और भी जोश के साथ आप सबके लिये ऐसे ही महत्वपुर्ण प्रशन लाते रहेँ ।
धन्यवाद ।


दोस्तो अगर आपको हमारे लेख में कोई त्रुटि नजर आये तो हमे तुरंत सम्पर्क करेँ ।


तो दोस्तो अगर आपको भी  हर रोज 40 ONE LINER GK अपने EMAIL पर प्राप्त करने के लिये .अभी अपने email के साथ इस ब्लॉग को SUBSCRIBE कर लीजिये
ताकी आप मेरी नई पोस्ट को direct अपने EMAIL पर प्राप्त कर सकें ।




धन्यवाद ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

BOAST YOUR PREPARATION

कोशिका क्या है ? कोशिका की खोज किसने की? कोशिका किसे कहते हैं?

 कोशिका क्या है ? कोशिका की खोज   किसने की? WHAT IS CELL?  आज हम अपने लेख में आपको कोशिका के बारे में बताएंगे कोशिका से जुड़े हुए सभी ...

MOST POPULAR POST