001

RAILWAY ONE LINER GENERAL SCIENCE IN HINDI

ONE LINER GK FOR RAILWAY GROUP D EXAM 2018 PART 9:-



नमस्कार दोस्तो में रोहित कुमार आपका स्वागत करता हूँ आज के इस ब्लॉग में railway group D के लिये important gk की series का ये भाग 9 हैं ।




जेसा आप सबको पता हैं रेलवे ग्रूप D का exam 17/8/18 से शुरू हैं .इस बात को ध्यान में रखते हुए हम हर रोज 40 ONE LINER GK IN HINDI इस ब्लॉग में डालेँगे ।
तो आप इस ब्लॉग को अभी subscribe कर लीजिये
ताकि आप कोई भी पोस्ट miss ना कर सकें।


RAILWAY ONE LINER GENERAL SCIENCE IN HINDI :-

RAILWAY ONE LINER GENERAL SCIENCE IN HINDI


1:-गुर्दे का बार लगभग 150 ग्राम होता हैं । 
2:-स्तनधारियों के ह्र्दय में चार चेम्बर होते हैं । 
3:-मानव शरीर पर लगभग 50 लाख बाल होते हैं । 
4:-दही में लेक्टिक अम्ल होता हैं । 
5:-दाद होने का कारण कवक हैं । 
6:-वेग एक संदिश राशि हैं ।
7:-पोटेशियम सबसे सक्रिय तत्व होता हैं ।
8:-न्यूटन के प्रथम नीयम को जड़त्व का नीयम भी कहते हैं ।
9:-शीशा सबसे कम सक्रिय तत्व हैं ।
10:-सबसे छोटा कोशिका अंग राइबोसोम हैं ।

GENERAL SCIENCE GK IN HINDI:-

11:-प्रोटीन की फेक्ट्री राइबोसोम को कहा जाता हैं ।
12:-पुरुष का गुणसूत्र संतान के लिँग निर्धारण के लिये
      उतरदायी हैं ।
13:-सूर्य की बाहरी सतह का तापमान 6000' होता हैं ।
14:-सूर्य की अंदर की सतह का तापमान 1500000'C
       होता हैं ।
15:-किसी अर्धचालक को गर्म करने पर उसका प्रतिरोध
      कम होता हैं ।
16:-सबसे हल्का तत्व हाइड्रोजन हैं ।
17:-सबसे हल्की धातु लीथियम हैं ।
18:-सबसे हल्की अधातु हाइड्रोजन हैं ।
19:-सबसे भारी धातु ओसमियम हैं ।
20:-सबसे भारी गेस अधातु रेडॉन हैं ।

ONE LINER GENERAL SCIENCE GK IN HINDI :-


21:-सबसे भारी ठोस अधातु सटेटिन हैं ।
22:-सबसे अधिक विधुत ऋणात्मक तत्व क्लोरीन हैं ।
23:-सबसे अधिक विधुत धनात्मक तत्व सीजियम हैं ।
24:-सबसे चमकदार धातु प्लेटिनम हैं ।
25:-सबसे चमकदार अधातु हीरा हैं ।
26:-सबसे कठोर अधातु हीरा हैं ।
27:-गन्ने में लाल सडन रोग कवकों दुवारा होता हैं ।
28:-टेलीविजन का आविष्कार जे एल बेयर्ड ने किया ।
29:-RBC का जीवनकाल 20-120दिन होता हैं ।
30:-ड्रेको एक उड़ने वाली छिपकली हैं ।
31:-अंगूर में टार्टरिक अम्ल पाया जाता हैं ।

GENERAL SCIENCE GK FOR RAILWAY IN HINDI :-

32:-केंसर के अध्ययन को ONCOLOGY कहते हैं ।
33:-घोसला बनाने वाला एकमात्र साँप किंग कोबरा हैं ।
34:-दालें प्रोटीन का उच्च स्त्रोत हैं ।
35:-डाइएसिटिल के कारण देशी घी में से सुगन्ध आती हैं ।
36:-सिरका को लेटिन भाषा में एसीटम कहा जाता हैं ।
37:-दूध की सुधता पता लगाने के लिये लेक्टोमीटर
       का प्रयोग किया जाता हैं ।
38:-मोती मुख्य रूप से केल्सियम कार्बोनेट का बना होता हैं । 39:-विटामिन C का सबसे अच्छा स्त्रोत आँवला हैं ।
40:-सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि बाघ उत्पन्न करता हैं ।

दोस्तो हम आपके लिये कड़ी मेहनत करके ये सभी प्रशन लाते हैं .आप हमारा हौसला बढ़ाने के लिये COMMENT करके बतायेगा की आपको हमारे दुवारा दि गयी जानकरी केसी लगी .ताकी हम और भी जोश के साथ आप सबके लिये ऐसे ही महत्वपुर्ण प्रशन लाते रहेँ ।
धन्यवाद ।

दोस्तो अगर आपको हमारे लेख में कोई त्रुटि नजर आये तो हमे तुरंत सम्पर्क करेँ ।


तो दोस्तो अगर आपको भी  हर रोज 40 ONE LINER GK अपने EMAIL पर प्राप्त करने के लिये .अभी अपने email के साथ इस ब्लॉग को SUBSCRIBE कर लीजिये
ताकी आप मेरी नई पोस्ट को direct अपने EMAIL पर प्राप्त कर सकें ।


तो दोस्तो ये थे हमारे आज के 40 ONE LINER 
अगर आपको हमारे दुवारा की गयी मेहनत पसंद आये तो मुझे COMMENT करके जरूर बतायेगा और इसे अपने दोस्तो के साथ share कर दीजियेगा । 
कल मिलते हैं .ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रशन के साथ । 

धन्यवाद 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

BOAST YOUR PREPARATION

कोशिका क्या है ? कोशिका की खोज किसने की? कोशिका किसे कहते हैं?

 कोशिका क्या है ? कोशिका की खोज   किसने की? WHAT IS CELL?  आज हम अपने लेख में आपको कोशिका के बारे में बताएंगे कोशिका से जुड़े हुए सभी ...

MOST POPULAR POST