001

RAILWAY ONE LINER GK IN HINDI

ONE LINER GK FOR RAILWAY GROUP D EXAM 2018 PART 7

नमस्कार दोस्तो में रोहित कुमार आपका स्वागत करता हूँ आज के इस ब्लॉग में railway group D के लिये important gk की series का ये भाग 7 हैं ।




जेसा आप सबको पता हैं रेलवे ग्रूप D का exam नजदीक आ गया हैं .इस बात को ध्यान में रखते हुए हम हर रोज 40 ONE LINER GK IN HINDI इस ब्लॉग में डालेँगे ।
तो आप इस ब्लॉग को अभी subscribe कर लीजिये
ताकि आप कोई भी पोस्ट miss ना कर सकें।



RAILWAY ONE LINER GK IN HINDI :-


RAILWAY ONE LINER GK IN HINDI
RAILWAY ONE LINER GK IN HINDI 


1:-मानव में 24 पसली होती हैं ।
2:-हमारे खून का ph 7.4 होता हैं ।
3:-हम एक मिनट में 16-17 बार साँस लेते हैं ।
4:-विटामिन B का रसायनिक नाम थायमिन हैं ।
5:-विटामिन A का रसायनिक नाम रेटिनॉल हैं ।
6:-सोडियम बाईकार्बोनेट को खाना बनाने वाला सोडा
    कहा जाता हैं ।
7:-co2 को शुष्क बर्फ कहा जाता हैं ।
8:-मिथेन को मार्श गेस कहा जाता हैं ।
9:-गोबर में मिथेन गेस होती हैं ।
10:-विटामिन C की खोज होल्कट ने की ।


GENERAL SCIENCE GK IN HINDI FOR RAILWAY GROUP D EXAM 2018:-


11:-एंजाइम पेप्सीन का एक उदाहरण हैं ।
12:-एंजाइम अमीनो एसिड से बनते हैं ।
13:-दूध में केसिन नामक प्रोटीन पाया जाता हैं ।
14:-कोशिका की खोज रोबर्ट हूक ने की ।
15:-अदरक और आलू का तना खाया जाता हैं ।
16:-ध्वनि का वेग सबसे अधिक क्रमश ठोस/इस्पात/
      एलुमिनियम में होता हैं ।
17:-1 HORSE POWER :-746 WATT होता हैं ।
18:-वाष्पीकरण के कारण मटके का पानी ठंडा होता हैं ।
19:-कार्य की ईकाई जुला हैं ।
20:-प्रकाश वर्ष दूरी का मात्रक हैं ।


ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रशन को हर रोज पढ़ने के लिये अभी हमारे ब्लॉग को SUBSCRIBE करेँ ।
हम अपने ब्लॉग पर बहुत जल्द gk को आसान बनाने के लिये
आसान ट्रिक डालना स्टार्ट करने वाले हैं .तो आप हमारे साथ अभी जुड़ जाइये क्यूँकि  पहले  1000 BLOG SUBSCRIBER के लिये सब कुछ LIFETIME free होगा ।
आप हमारे साथ अभी अपने दोस्तो को जोड़ लीजिये क्यूँकि अभी सबकुछ फ्री हैं . ये ऑफर सीमित समय के लिये हैं ।

21:-लेंस की शमता डायोपटर से मापी जाती हैं ।
22:-वर्षा की बूँदे गोलाकार प्रष्ट तनाव
      (SURFACE TENSION ) के कारण होती हैं । 
23:-झूठ का पता लगाने के लिये POLYGRAPHY टेस्ट 
      करवाया जाता हैं । 
24:-हीटर की तार नीक्रोम की बनी होती हैं । 
25:-एसिड वो होते हैं जो हायड्रोजन ion बनाते हैं । 
26:-hcl एसिड हमारे पेट में होता हैं । 
27:-hcl सबसे प्रबल एसिड हैं । 
28:-खाने का सोडा -NACL होता हैं । 
29:-PH का मान 7.0 न्यूट्रल होता हैं । 
30:-ph स्केल पर 0-7 तक एसिड होते हैं ।
31:-ph स्केल पर 7-14 तक base होते हैं । 
32:-एसिड खट्टे होते हैं । 
33:-base खाने में कड़वे व छूने ने चिकने होते हैं । 
34:-सल्फ्यूरिक अम्ल दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग 
       होने वाला अम्ल हैं ।  
35:-गाड़ी की बेटरी में सल्फ्यूरिक अम्ल प्रयोग होता हैं । 
36:- WEAK एसिड खाने की चीजो में पाये जाते हैं । 
37:-सेब में मेलीक एसिड होता हैं । 
38:-CHLOROPICRIN को आंशु गेस कहते हैं । V.IMP)
39:-एसिड rain में सल्फ्यूरिक एसिड होता हैं । 
40:-इलेक्ट्रोन की खोज J .J .THOMSON ने की ।

QUESTION OF THE DAY
LPG सिलेंडर में कौनसी गेस भरी जाती हैं ।
1--ब्यूटेन
2--प्रौपेन
3--मिथेन
4--A और B दोनो ।

COMMENT YOUR ANSWER .


दोस्तो अगर आपको हमारे लेख में कोई त्रुटि नजर आये तो हमे तुरंत सम्पर्क करेँ ।


तो दोस्तो अगर आपको भी  हर रोज 40 ONE LINER GK अपने EMAIL पर प्राप्त करने के लिये .अभी अपने email के साथ इस ब्लॉग को SUBSCRIBE कर लीजिये
ताकी आप मेरी नई पोस्ट को direct अपने EMAIL पर प्राप्त कर सकें ।


तो दोस्तो ये थे हमारे आज के 40 ONE LINER 
अगर आपको हमारे दुवारा की गयी मेहनत पसंद आये तो मुझे COMMENT करके जरूर बतायेगा और इसे अपने दोस्तो के साथ share कर दीजियेगा । 
कल मिलते हैं .ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रशन के साथ 

धन्यवाद । 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

BOAST YOUR PREPARATION

कोशिका क्या है ? कोशिका की खोज किसने की? कोशिका किसे कहते हैं?

 कोशिका क्या है ? कोशिका की खोज   किसने की? WHAT IS CELL?  आज हम अपने लेख में आपको कोशिका के बारे में बताएंगे कोशिका से जुड़े हुए सभी ...

MOST POPULAR POST