001

Railway one liner gk in hindi

 ONE LINER GK FOR RAILWAY IN HINDI PART 5:-


नमस्कार दोस्तो में रोहित कुमार आपका स्वागत करता हूँ आज के इस ब्लॉग में railway group D के लिये important gk की series का ये भाग 5 हैं ।


जेसा आप सबको पता हैं रेलवे ग्रूप D का exam नजदीक आ गया हैं .इस बात को ध्यान में रखते हुए हम हर रोज 40 ONE LINER GK IN HINDI इस ब्लॉग में डालेँगे ।
तो आप इस ब्लॉग को अभी subscribe कर लीजिये
ताकि आप कोई भी पोस्ट miss ना कर सकें.

RAILWAY ONE LINER GK IN HINDI :-

GENERAL Awareness ONE LINEAR FOR RAILWAY EXAM 2018
RAILWAY ONE LINER GK IN HINDI 


1:-सबसे बड़ा बीज लेडोसिया का होता हैं । 
2:-हमारे शरीर का ऊर्जा ग्रह माईट्रो माईट्रोकोंडरिया को कहा 
   जाता हैं । 
3:-लाल रक्त कण का जीवन काल 120 दिन होता हैं । 
4:-AB को सर्वग्राही रक्त कहा जाता हैं । 
5:- O को सर्वदाता रक्त कहा जाता हैं । 
6:-मनुष्य के शरीर में रक्त की मात्रा मनुष्य के भार का 7%
    होती हैं ।
7;-स्वेत रक्त कण हमारी रोग प्रतिरोधी शमता को बढ़ाता हैं ।
8:-विटामिन B की कमी से बेरी -बेरी नामक रोग हो जाता हैं । 9:-विटामिन B का रसायनिक नाम थायमिन हैं ।
10:-हमारी खोपड़ी में हड्डियो की संख्या 8 होती हैं ।

GENERAL SCIENCE GK FOR RAILWAY GROUP D EXAM 2018 IN HINDI :-

11:-पीयूष ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि कहा जाता हैं ।
12:-हमारे शरीरे में अमीनो अम्लों की सँख्या 22 हैं ।
13:- तंत्रिका तंत्र की ईकाई न्यूरोन हैं ।
14:-इंसुलिन रक्त में ग्लूकोज की मात्रा को नियंत्रित करता हैं । 15:-पतियों का रंग हरा क्लोरोफिल के कारण होता हैं ।
16:-घाव बरने में लसीका मदद करती हैं ।
17:-फाइब्रोनोज़न रक्त का थक्का बनाने के लिये अनिवार्य
      प्रोटीन हैं ।
18:-मेंड़ल ने शोध के लिये मटर के पौधे का प्रयोग किया ।
19:-मनुष्य के चेहरे में 14 अस्थिया होती हैं ।
20:-ई -ई-जी के माध्यम से दिमाग की बीमारी का पता
       लगाया जाता हैं ।

ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रशन को हर रोज पढ़ने के लिये अभी हमारे ब्लॉग को SUBSCRIBE करेँ ।
हम अपने ब्लॉग पर बहुत जल्द gk को आसान बनाने के लिये
आसान ट्रिक डालना स्टार्ट करने वाले हैं .तो आप हमारे साथ अभी जुड़ जाइये क्यूँकि अभी सबकुछ फ्री में उपलब्ध हैं ।
आप हमारे साथ अभी अपने दोस्तो को जोड़ लीजिये क्यूँकि अभी सबकुछ फ्री हैं . ये ऑफर सीमित समय के लिये हैं ।

21:- ऊँट अपने कूबड़ का प्रयोग वसा के सँग्रह के लिये               करता हैं ।
22:-जंतुओं में अपने आप बनने वाला विटामिन E हैं ।
23:-भविष्य के लिये हमारे लीवर में विटामिन A मौजूद
       रहती हैं ।
24:-रक्त का लाल रंग हिमोग्लोबिन के कारण होता हैं ।
25:-शरीर में संचित ने किये जाने वाले विटामिन को B1
       कहा जाता हैं ।
26:-मसूड़ों में खून आना विटामिन C की कमी से होता हैं ।
27:-हेजे के टिके की खोज रोबर्ट कोच ने की ।
28:-ह्र्दय का मुख्य कार्य सँपूर्ण शरीर में रक्त का परिसंचरण
       करना हैं
29:-हिमोग्लोबिन का मुख्य गटक लोहा हैं ।
30:-लोहा सर्वाधिक मात्रा में हरी सब्जियों में होता हैं ।
31:-डीहाइड्रेशन जल की कमी के कारण होता हैं ।
32:-सबसे छोटा व न उड़ने वाला पक्षी कीवी हैं ।
33:-गुर्दे का भार 150 ग्राम होता हैं ।
34:-स्तनधारियों के ह्र्दय में चार चेम्बर होते हैं ।
35:-भारत में एड्स का प्रथम रिपोर्ट 1986 में सामने आया ।
36:-दही में लेक्टिक अम्ल मौजूद होता हैं ।
37:-विटामिन C की कमी से स्कर्वी नामक रोग हो जाता हैं ।
38:-विटामिन D की कमी से रिकेटस नामक रोग हो
      जाता हैं ।
39:-दाद कवक के कारण होता हैं ।
40:-ट्रांसफोर्म में यांत्रिक हानियों का मान शून्य होता हैं ।

CHALLENGE FOR ALL STUDENTS:-
JUST FOR INCREASE MIND POWER :-
ONLY FOR GENIUS

ऐसी कौन सी चीज हैं जो हमे अपने जीवन में दो बार फ्री में मिलती हैं .लेकिन अगर हम उसे तीसरी बार लेना चाहे तो पेसे देने पढ़ते हैं ?



तो दोस्तो अगर आपको भी  हर रोज 40 ONE LINER GK अपने EMAIL पर प्राप्त करने के लिये .अभी अपने email के साथ इस ब्लॉग को SUBSCRIBE कर लीजिये
ताकी आप मेरी नई पोस्ट को direct अपने EMAIL पर प्राप्त कर सकें ।

तो दोस्तो ये थे हमारे आज के 40 ONE LINER 
अगर आपको हमारे दुवारा की गयी मेहनत पसंद आये तो मुझे COMMENT करके जरूर बतायेगा और इसे अपने दोस्तो के साथ share कर दीजियेगा । 
कल मिलते हैं .ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रशन के साथ 

धन्यवाद । 













   



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

BOAST YOUR PREPARATION

कोशिका क्या है ? कोशिका की खोज किसने की? कोशिका किसे कहते हैं?

 कोशिका क्या है ? कोशिका की खोज   किसने की? WHAT IS CELL?  आज हम अपने लेख में आपको कोशिका के बारे में बताएंगे कोशिका से जुड़े हुए सभी ...

MOST POPULAR POST