MISSION RAILWAY GROUP D PART 2
नमस्कार दोस्तो में रोहित कुमार आपका स्वागत करता हूँ आज के इस ब्लॉग में railway group D के लिये important gk की series start करने जा रहे हैं .
जेसा आप सबको पता हैं रेलवे ग्रूप D का exam नजदीक आ गया हैं .इस बात को ध्यान में रखते हुए हम हर रोज 40 ONE LINER GK N HINDI इस ब्लॉग में डालेँगे ।
तो आप इस ब्लॉग को अभी subscribe कर लीजिये
ताकि आप कोई भी पोस्ट miss ना कर सकें .
RAILWAY ONE LINER GK IN HINDI :-
![]() |
http://andygktricks.blogspot.com/2018/08/RAILWAYONELINEARGK.html |
1:-भारत में रेलवे जोनों की संख्या 17 हैं ।
2:-भारतीय रेलवे को 67 डिवीजनों में बाँटा गया हैं ।
3:-भारतीय रेलवे में सबसे बड़ी आमदनी का जरिया माल भाड़ा गाड़ी से होता हैं ।
4:-भारतीय रेलवे का संचालन रेलवे बोर्ड के पास हैं ।
5:-रेलवे बजट को सामान्य बजट से 1924 में अलग किया गया ।
6:-भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम भारतीय रेल हैं । 7:-भारतीय रेल नेटवर्क का विशव में चौथा स्थान हैं ।
8:-भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में दूसरा स्थान हैं ।
9:-भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन मथुरा हैं ।
10:-भारत में सर्वाधिक प्लेटफ़ॉर्मों वाला स्टेशन हावड़ा हैं ।
11:-भारतीय रेल जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊँचे रेल पुल का निर्माण कर रही हैं ।
12:-पूर्वोतर रेलवे की स्थापना 1952 में हुई ।
13:-पूर्वोतर रेलवे का मुख्यालय गोरखपुर में हैं ।
14:-पूर्वोतर सीमांत रेलवे की स्थापना 1958 में हुई ।
15:पूर्वोतर सीमांत रेलवे का मुख्यालय गुवाहटी में हैं ।
16:-पूर्व रेलवे की स्थापना 1952 में हुई ।
17:-पूर्व रेलवे का मुख्यालय कोलकता में हैं ।
18:-दक्षिण पूर्व रेलवे की स्थापना 1955 में हुई ।
19:-दक्षिण रेलवे की स्थापना 1951 में हुई ।
20:-मध्य रेलवे की स्थापना 1951 में हुई ।
फसलो को याद रखने की मजेदार ट्रिक ।
फसलो को याद रखने की मजेदार ट्रिक ।
अब आगे हम जनरल science से सम्भंदित प्रशन डालेँगे .
हम अपने ब्लॉग में केवल वही प्रशन डालेँगे जिनकी आपके पेपर में आने की सम्भावना सबसे ज्यादा होगी ।
जनरल science का percentage आपके रेलवे के exam में बहुत ज्यादा हैं । तो आप इसे अछे से prepare कर लीजियेगा ।
RAILWAY GENERAL SCIENCE ONE LINEAR GK :-
21:-अंतरिक्ष से देखने पर जमीन का रंग काला दिखाई
देता हैं ।
22:-बेलेस्टिक मिसाइल का जनक बर्नर वान ब्रिन था ।
23:-ब्लेक हॉल सिधांत की खोज एस चंद्रशेखर ने की थी ।
24:-लेजर किरणे दो रँगोँ की होती हैं ।
25:-नाभिकीय रियेक्टर में भारी जल का प्रयोग मंदक के रूप में होता हैं ।
26 हाइड्रोजन बम नाभकीय संलयन पर आधारित हैं ।
27:-एक स्वतंत्र रूप से लटका हुआ चुम्बक उतर दक्षिण दिशा में ठहरता हैं ।
28:-अस्थाई चुम्बक बनाने के लिये नर्म लोहे का प्रयोग किया जाता हैं ।
29:-वोल्टेज को घटाने और बढ़ाने के लिये ट्रांसफॉर्मर का प्रयोग किया जाता हैं ।
30:-किसी भी चुम्बक का आकर्षण सकती मध्य में सबसे अधिक होती हैं ।
ALSO LEARN
RAILWAY ONE LINEAR GK PART 1
http://andygktricks.blogspot.com/2018/08/RAILWAYONELINEARGK.html
ALSO LEARN
RAILWAY ONE LINEAR GK PART 1
http://andygktricks.blogspot.com/2018/08/RAILWAYONELINEARGK.html
31:-सूर्य की ऊर्जा नाभिकीय संलयन से उत्पन्न होती हैं ।
32:-रेडियोसक्रियता की ईकाई क्यूरी हैं ।
33:-परमाणु बम का सिधान्त नाभिकीय विखंडन पर आधाारित हैं ।
34:-लाल रंग के प्रकाश का अपवर्तनांक सबसे कम होता हैं । 35:-ढाढ़ी बनाने के लिये उतल दर्पण का प्रयोग होता हैं ।
36:-सोलर सेल सिलिकॉन और जर्मेनियम से बनता हैं ।
37:-दाँत के डॉक्टर के पास अवतल दर्पण होता हैं ।
38:-प्लास्टिक का गलनांक 47 डिग्री सेंटी ग्रेट हैं ।
39:-पानी का घनत्व सबसे अधिक 4'c पर होता हैं ।
40:-धूप के चश्मे की पावर 0 डायोप्टर होती हैं ।
तो दोस्तो ये थे हमारे आज के 40 ONE LINEAR
अगर आपको हमारे दुवारा की गयी मेहनत पसंद आये तो मुझे COMMENT करके जरूर बतायेगा और इसे अपने दोस्तो के साथ share कर दीजियेगा ।
कल मिलते हैं .ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रशन के साथ
धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें