LEARN GK WITH ANDY GK TRICKS

LEARN GK WITH ANDY GK TRICKS

Home

Railway General Science ONE LINER GK 2018

Railway General Science ONE LINER GK 2018:-


Part 14 

नमस्कार दोस्तो में रोहित कुमार आपका स्वागत करता हूँ आज के इस ब्लॉग में railway group D के लिये important gk की series का ये भाग 14 हैं ।



जेसा आप सबको पता हैं रेलवे ग्रूप D का exam 17/8/18 से शुरू हैं .इस बात को ध्यान में रखते हुए हम हर रोज 40 ONE LINER GK IN HINDI इस ब्लॉग में डालेँगे ।
तो आप इस ब्लॉग को अभी subscribe कर लीजिये
ताकि आप कोई भी पोस्ट miss ना कर सकें?


Railway General Science ONE LINER GK 2018:-


1:-पेरीस्कोप मे समतल दर्पण का प्रयोग होता हैं । 
2:-टॉर्च मे अवतल दर्पण प्रयोग होता हैं । 
3:-रक्त एक क्षारीय विलियन हैं । 
4:-रक्त का ph 7.4 होता हैं । 
5:-सबसे बड़ी wbc मोनोसाइट हैं । 
6:-सबसे छोटी wbc लिम्फोसाइट हैं । 
7:-यूरोक्रोम की उपस्थिति के करण मूत्र का रंग हल्का 
     पीला होता हैं । 
8:-मानव शरीर मे टीबीया नामक हड्डी पेरो मे पाईं जाती हैं । 


9:-मनुष्य मे पसलियों की संख्या 12 जोड़ी होते हैं । 
10:-rbc का निर्माण अस्थिमजा मे होता हैं । 

सामन्य विज्ञान general science one liner gk 2018:-


11:-gibberaline हार्मोन बौने पौधे को लम्बा कर देता हैं । 12:-gibberaline हार्मोन फूल बनने मे मदद करता हैं । 
13:-Cytokine हार्मोन RNA व प्रोटीन बनने मे सहायता 
       करते हैं । 
14:-एथिलीन फलों को पकाने मे सहायता करता हैं । 
15:-floreigne को फूल खिलाने वाला हार्मोन कहा 
      जाता हैं ।
16:-कार्बन मोनोऑक्साइड मस्तीक को प्रभावित करता हैं । 


17:-मानव शरीर मे रक्त की मात्रा भार का लगभग 7%
       होती हैं । 
18:-एक वयस्क व्यक्ति मे 5-6लीटर खून होता हैं । 
19:-महिलाओ मे 4-5 लीटर खून होता हैं । 
20:-हमरे रक्त का 60% भाग प्लाज्मा हैं । 

Railway General Science ONE LINER GK 2018:-

21:-प्लाज्मा का 90% भाग जल हैं । 
22:-प्लाज्मा का 7% भाग प्रोटीन हैं । 
23:-RBC का जीवनकाल 20-120 दिन हैं । 
24:-यकृत और प्लीहा को rbc की कब्रगाह कहा जाता हैं । 


25:-रक्त का रंग लाल haem नामक रंजक के कारण 
      होता हैं । 
26:-हीमोग्लोबिन मे पाया जाने वाला लौह यौगिक हेमेटिन
      हैं । 
27:-हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होने से अनीमिया रोग हो 
      जाता हैं । 
28:-wbc का निर्माण अस्थिमजा मे होता हैं । 
29:-wbc का मुख्य कार्य रोग प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाना हैं । 30:-RBC:WBC=600:1 होता हैं । 

444 General Science ONE LINER GK 
Click HERE :-

Railway  General Science ONE LINER GK 2018:-


31:-प्लेट्लेट्स का जीवनकाल 3-5 दिन होता हैं । 
32:-प्लटेलेट्स की कमी से डेंगू ज्वर होता हैं । 


33:-रक्त का थक्का बनने मे 2-5 मिनट का समय 
       लगता हैं । 
34:-Blood Group की खोज लेन्डस्टिनर ने की । 
35:-रक्त समूह O को सर्वदाता कहा जाता हैं । 
36:-रक्त समूह AB को सर्वग्राही कहा जाता हैं । 
37:-रक्त समूह O मे कोई एंटीजन नही होता । 
38:-रक्त समूह AB मे कोई एंटीबॉडी नही होती । 
39:-आमाशय मे भोजन 4 घंटे तक रहता हैं । 
40:-लीवर का वजन 1.5-2 kg होता हैं । 




दोस्तो हम आपके
 लिये कड़ी मेहनत करके ये सभी प्रशन लाते हैं .आप हमारा हौसला बढ़ाने के लिये COMMENT करके बतायेगा की आपको हमारे दुवारा दि गयी जानकरी केसी लगी .ताकी हम और भी जोश के साथ आप सबके लिये ऐसे ही महत्वपुर्ण प्रशन लाते रहेँ ।
धन्यवाद ।


दोस्तो अगर आपको हमारे लेख में कोई त्रुटि नजर आये तो हमे तुरंत सम्पर्क करेँ ।


तो दोस्तो अगर आपको भी  हर रोज 40 ONE LINER GK अपने EMAIL पर प्राप्त करने के लिये .अभी अपने email के साथ इस ब्लॉग को SUBSCRIBE कर लीजिये
ताकी आप मेरी नई पोस्ट को direct अपने EMAIL पर प्राप्त कर सकें ।






धन्यवाद ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें