LEARN GK WITH ANDY GK TRICKS

LEARN GK WITH ANDY GK TRICKS

Home

444 GENERALAWARENESS ONE LINER FOR RAILWAY EXAM 2020

444 GENERAL AWARENESS ONE LINER FOR RAILWAY(रेलवे ) EXAM 2020 :



RAILWAY RELATED ONE LINER GK :-


1:-भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में दूसरा स्थान हैं । 
2:-भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना 1905 में की गयी । 
3:-विशव की प्रथम रेल इंग्लेंड में चली थी । 
4:-विशव की प्रथम रेल 1825 में चली थी । 
5:-भारत में पहली मेट्रो 1884 में चली थी । 
6:-भारत में पहली मेट्रो कोलकता में चली । 
7:-दिल्ली में पहली मेट्रो 2002 में चली । 
8:-विवेक एक्सप्रेस भारत में सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी हैं । 
9:-भारत में प्रथम विधुत इंजन का निर्माण 1971 में शुरू हुआ । 
10:-इंटिग्रल कोच फेक्ट्री पे्रमबुर (चेन्नई ) में हैं ।
11:-रेलवे कोच फेक्ट्री हुसेनपुर (कपूरथला ) में हैं । 
12:-रेलवे कोच फेक्ट्री की शुरूवात 1988 में हुई । 
13:-थार एक्सप्रेस भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी हैं । 
14:-भारत में सबसे तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी का नाम गतिमान एक्सप्रेस हैं । 
15:-भारत का सबसे लम्बा प्लेटफार्म गोरखपुर (उतर प्रदेश में हैं । 
16:-मेघालय में रेलवे सेवा मौजौद नही हैं । 
17:-भारत में 3 प्रकार के रेलवे मार्ग हैं । 
18:-रेल पथ के ब्रॉड गेज की चौड़ाई 1.676 हैं । 
19:-भारत में प्रथम विधुत रेल 1925 में चली । 
20:-कोकण रेलमार्ग पश्चमी घाट पर्वत श्रँखला से होकर गुजरता हैं । 
21 डेक्कन क्वीन विधुत से चलने वाली प्रथम रेलगाड़ी थी । 
22:-फेयरी क्वीन कोयले से चलने वाला देश का सबसे पुराना इंजन था । 
23:-भारतीय रेलवे में सबसे अधिक लम्बाई उतर रेलवे जोन की हैं । 
24:-भारत में पहली रेलगाड़ी 1853 में चली । 


RAILWAY ONE LINER GK:-

ONE LINER GK PDF: 


25:-रेल इंजन के आविष्कारक जॉर्ज स्टीफेंस हैं । 
26:-भारत में पहली रेलगाड़ी मुम्बई से थाने तक चली थी ।  
27 भारत में पहली रेलगाड़ी मुम्बई से थाने तक चली इसकी लम्बाई 34 km थी ।

 
28:-1950 में भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण किया गया । 
29:-भारत का पहला रेलवे स्टेशन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (मुम्बई ) था । 
30:-रेलवे बोर्ड की स्थापना 1905 में हुई । 
31:- जीवन रेखा एक्सप्रेस 1991 में चली । 
32:-भारत की सबसे लम्बी टनल पीर पंजाल हैं । 
33:-भारत और बंगलादेश के बीच चलने वाली रेलगाड़ी का नाम मेंत्री एक्सप्रेस हैं । 
34:-जोन मथाई ने स्वतंत्र भारत का रेलबजट पेश किया था । 
35:-भारतीय रेलवे का स्लोगन राष्ट्र की जीवन रेखा हैं । 
36:-भारतीय रेलवे का संग्रहालय चाणक्यपुरी नई दिल्ली में हैं । 
37:-रेलवे स्टाफ कॉलेज बड़ोदा में हैं । 
38:-उतर रेलवे की स्थापना 14 अप्रैल 1952 में हुई । 
39:- उतर रेलवे का मुख्यालय नई दिल्ली में हैं । 
40:-भारत में रेल लाईन बिछाने का श्रेय लॉर्ड डलहौजी को जाता हैं । 
41:-भारत में रेलवे जोनों की संख्या 17 हैं । 
42:-भारतीय रेलवे को 67 डिवीजनों में बाँटा गया हैं । 
43:-भारतीय रेलवे में सबसे बड़ी आमदनी का जरिया माल          भाड़ा गाड़ी से होता हैं । 
44:-भारतीय रेलवे का संचालन रेलवे बोर्ड के पास हैं । 
45:-रेलवे बजट को सामान्य बजट से 1924 में अलग किया        गया । 
46:-भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम भारतीय रेल हैं 47:-भारतीय रेल नेटवर्क का विशव में चौथा स्थान हैं । 
48:-भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में दूसरा स्थान हैं ।


GENERAL AWARENESS FOR RAILWAY EXAM 2020 :-


49:-भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन मथुरा हैं । 
50:-भारत में सर्वाधिक प्लेटफ़ॉर्मों वाला स्टेशन हावड़ा हैं । 
51:-भारतीय रेल जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया के          सबसे ऊँचे रेल पुल का निर्माण कर रही हैं । 
52:-पूर्वोतर रेलवे  की स्थापना 1952 में हुई । 
53:-पूर्वोतर रेलवे  का मुख्यालय गोरखपुर में हैं । 
54:-पूर्वोतर सीमांत  रेलवे  की स्थापना 1958 में हुई । 
55:पूर्वोतर सीमांत रेलवे का मुख्यालय गुवाहटी में हैं । 
56:-पूर्व रेलवे की स्थापना 1952 में हुई । 
57:-पूर्व रेलवे का मुख्यालय कोलकता में हैं । 
58:-दक्षिण पूर्व रेलवे की स्थापना 1955 में हुई । 
59:-दक्षिण रेलवे की स्थापना 1951 में हुई । 
60:-मध्य रेलवे की स्थापना 1951 में हुई ।


RAILWAY GENERAL SCIENCE IN HINDI :-

ONE LINER GK PDF IN HINDI: 


61:-अंतरिक्ष से देखने पर जमीन का रंग काला दिखाई 
       देता हैं । 
62:-बेलेस्टिक मिसाइल का जनक बर्नर वान ब्रिन था । 
63:-ब्लेक हॉल सिधांत की खोज एस चंद्रशेखर ने की थी । 
64:-लेजर किरणे दो रँगोँ की होती हैं । 
65:-नाभिकीय रियेक्टर में भारी जल का प्रयोग मंदक के              रूप में होता हैं । 
66 हाइड्रोजन बम नाभकीय संलयन पर आधारित हैं । 
67:-एक स्वतंत्र रूप से लटका हुआ चुम्बक उतर दक्षिण              दिशा में ठहरता हैं । 
68:-अस्थाई चुम्बक बनाने के लिये नर्म लोहे का प्रयोग किया         जाता हैं । 
69:-वोल्टेज को घटाने और बढ़ाने के लिये ट्रांसफॉर्मर का            प्रयोग किया जाता हैं । 
70:-किसी भी चुम्बक का आकर्षण सकती मध्य में सबसे            अधिक होती हैं ।



71:-सूर्य की ऊर्जा नाभिकीय संलयन से उत्पन्न होती हैं । 
72:-रेडियोसक्रियता की ईकाई क्यूरी हैं । 
73:-परमाणु बम का सिधान्त नाभिकीय विखंडन पर                  आधाारित हैं । 
74:-लाल रंग के प्रकाश का अपवर्तनांक सबसे कम होता हैं । 75:-ढाढ़ी बनाने के लिये उतल दर्पण का प्रयोग होता हैं । 
76:-सोलर सेल सिलिकॉन और जर्मेनियम से बनता हैं । 
77:-दाँत के डॉक्टर के पास अवतल दर्पण होता हैं । 
78:-प्लास्टिक का गलनांक 47 डिग्री सेंटी ग्रेट हैं । 
79:-पानी का घनत्व सबसे अधिक 4'c पर होता हैं । 
80:-धूप के चश्मे की पावर 0 डायोप्टर होती हैं । 



ONE LINER GENERAL SCIENCE IN HINDI:-


CGL ONE LINER GK IN HINDI: -


81:-पानी का घनत्व जमने पर बढ़ता हैं .इसी कारण अत्यधिक      सर्दी में पहाड़ो पर लगी पानी की पाइपें फट जाती हैं । 
82:-यदि प्रष्ट क्षेत्रफल गटा दिया जाये तो प्रष्ट पर कार्यरत            दबाव  बढ़ जायेगा ।
83:-आकाश में उड़ते पक्षी में स्थिर शक्ति और गति शक्ति
       दोनो  होती हैं ।
84:-वर्षा की बूँदे गोलाकार प्रष्ट तनाव
    (SURFACE TENSION ) के कारण होती हैं ।
85:-केसीतत्व के कारण लालटेन की बती में तेल ऊपर चढ़ता      हैं ।
86:-घड़ी की चाबी में स्थितिज ऊर्जा होती हैं ।
87:-उतल दर्पण दुवारा बना प्रतिबिम्ब काल्पनिक और सीधा      होता हैं ।
88:-वास्तविक प्रतिबिम्ब को पर्दे पर उतारा जा सकता हैं ।
89:-न्यूटन के प्रथम गति नीयम को जड़त्व का नीयम भी कहा      जाता हैं ।
90:-कान पर ध्वनि का प्रभाव 1/10 सेकेंड तक रहता हैं ।91:-डायनामो यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में बदलता हैं ।
92:-विधुत मोटर विधुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलती हैं
93:-लाल .हरा .नीला को प्राथमिक रंग कहा जाता हैं ।
94:-वस्तुओ का रंग रंग परावर्तन के कारण दिखाई देता हैं ।
95:-निकट द्रष्टि दोष में चित्र रेटिना पर न बनकर रेटिना से            आगे बनता हैं ।
96:- दूर द्रष्टि दोष में चित्र रेटिना पर न बनकर पीछे बनता हैं । 97:-चँद्रमा के परावर्तित प्रकाश को प्रथ्वी तक पहुँचने में               1.28 सेकेंड का समय लगता हैं ।
98:-लेंस का मात्रक डायोपटर हैं ।
99:-सूर्य के प्रकाश को जमीन तक पहुँचने में 8 मिनट 16.6        सेकेंड का समय लगता हैं ।
100:-वायुदाब का मात्रक बेरोमीटर हैं ।


GENERAL SCIENCE ONE LINER GK FOR RAILWAY GROUP D :-


101:-परमाणु बम बनाने में यूरेनियम और प्लूटोनियम का               प्रयोग होता हैं ।
102:-FE3O4 को प्राथमिक चुम्बन कहा जाता हैं ।
103:-प्रकाश वर्ष दूरी की ईकाई हैं ।  V.V.IMPORTANT
104:-वायुमंडलीय दाब का अचानक से नीचे गिरना आँधी का         कारण होता हैं ।
105:-सूर्य के समीप बुध ग्रह हैं । 
106 प्रथ्वी के समीप शुक्र ग्रह हैं । 
107:सबसे बड़ा ग्रह ब्रहस्पति हैं ।
108:-प्लूटो को बौना ग्रह कहा जाता हैं ।
109:-प्लूटो को ग्रहो की श्रेणी से 2006 में निकाला गया था ।
110:-प्रथ्वी को नीला ग्रह कहा जाता हैं ।
111:-प्रथ्वी और चँद्रमा पर किसी व्यक्ति के वजन का 
         अनुपात 6:1 होगा ।
112:-बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट टंगस्टन का बना होता हैं
113:-बल्ब के अंदर आर्गन गेस भरी जाती हैं ।
114:-पलायन वेग 11.2km/s होता हैं ।
115:-ध्वनि का वेग सबसे अधिक इस्पात में होता हैं ।
116:-हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा प्रकंद होता हैं ।
117:- जहरीले पदार्थो को टॉक्सिन कहा जाता हैं ।
118:-विशव वन दिवस 21 मार्च को मनाया जाता हैं ।
119:-विशव योगा दिवस 21 जून को मनाया जाता हैं ।
120:- AIIDS की बीमारी का पता लगाने के एलिसा टेस्ट               किया जाता हैं ।

RAILWAY GENERAL KNOWLEDGE IN HINDI :-



121:-विटामिन C घाव बरने में सहायक होता हैं ।
122:-तारपीन का तेल चीड़ के पेड़ से प्राप्त होता हैं ।
123:-सबसे छोटा पुष्प वुल्फीया हैं ।
124:-सबसे बड़ा पुष्प रेपलेशिया हैं ।
125:-प्रोटीन का पाचन अमाशय में होता हैं ।
126:-पाचन के बाद बचे  हुये भोजन का अवशोषण छोटी    
        आँत में होता हैं ।
127:-सब्जी के अध्ययन को ओलेरी कल्चर कहा जाता हैं ।
128:-मानव शरीर में लगबग 5000 हजारअरब कोशिकाएं 
        होती हैं । 
129:-कोशिका में डी .एन .ए पाया जाता हैं ।
130:-गुणसूत्र में जिन मौजूद होते हैं ।
131:-लाइसोसोम को कोशिका की आत्महत्या की थेली कहा
      जाता हैं ।
132:-यकृत में पीत का निर्माण होता हैं ।
133:-माँसपेशियाँ में लेक्टिक अम्ल के इकट्टा होने से हमे                 थकावट महसूस होती हैं ।
134:-मनुष्य का वेज्ञानिक नाम होमोसेपियंस हैं ।
135:-हमारे रक्त का ph मान  7.4 होता हैं ।
NOTE:- अगर हमारे रक्त का 0.2 ph मान भी कम हो जाये
              तो हमारी म्रत्यु हो जायेगी ।
136:-एक खिलाड़ी को तत्काल ऊर्जा के लिये कार्बोहाइड्रेट
      दिया जाता हैं ।
137:-ह्र्दय के रोग केलेसट्रोल से होते हैं ।
138:-रोबर्ट कौंच ने हेजे के टिके की खोज की ।
139:-चेचक के टिके की खोज जेनर ने की ।
140:-हमारे शरीर में आयोडीन की कमी के कारण घेंघा रोग 
         हो जाता हैं ।

रेलवे ग्रूप d साइंस gk :-



141:-संतरे कार्बोहाइड्रेट का प्रबल स्त्रोत हैं ।
142:-शराब के अधिक सेवन से ह्र्दय के रोग हो जाते हैं ।
143:-शराबी व्यक्ति में विटामिन C की कमी हो जाती हैं ।
144:-भोजन का अवशोषण छोटी आँत में होता हैं ।
145:-पानी का अवशोषण बड़ी आँत में होता हैं ।
146:-सूक्रोज को केन शुगर कहा जाता हैं ।
147;-हरी सब्जियों में लोहा सबसे अधिक पाया जाता हैं ।
148:-सिड्र्स एक घातक म्रत्यु रोग हैं ।
149:-भोजन का पाचन मुख से शुरू होता हैं ।
150:-शिरायें अशुद्ध रक्त को ले जाती हैं ।
151:-धमनी दुवारा शुद्ध रक्त ले जाया जाता हैं ।
152:-फलो के अध्ययन को पोमोलोजी कहा जाता हैं ।
153:-ऊँट एक बार में 60 लीटर पानी पी सकता हैं ।
154:-भेड के दूध में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता हैं ।
155:-पोलियो के टिके की खोज साल्क ने की ।
156:-यूरिया में 46% नाइट्रोजन होता हैं ।
157:-नेत्रदान में कोर्निया दान में दिया जाता हैं ।
158:-हमारी आँख में चित्र हमेशा रेटिना पर बनता हैं ।
159:-कोशिका की खोज रोबर्ट हूक ने की ।
160:-कोशिका की खोज 1666 में हुई थी ।

जनरल साइंस gk in हिन्दी :-



161:-सबसे बड़ा बीज लेडोसिया का होता हैं । 
162:-हमारे शरीर का ऊर्जा ग्रह माईट्रो माईट्रोकोंडरिया को
         कहा जाता हैं । 
163:-लाल रक्त कण का जीवन काल 120 दिन होता हैं । 
164:-AB को सर्वग्राही रक्त कहा जाता हैं । 
165:- O को सर्वदाता रक्त कहा जाता हैं । 
166:-मनुष्य के शरीर में रक्त की मात्रा मनुष्य के भार का 7%
    होती हैं ।
167;-स्वेत रक्त कण हमारी रोग प्रतिरोधी शमता को
        बढ़ाता हैं ।
168:-विटामिन B की कमी से बेरी -बेरी नामक रोग हो जाता 
        हैं । 
169:-विटामिन B का रसायनिक नाम थायमिन हैं ।
170:-हमारी खोपड़ी में हड्डियो की संख्या 8 होती हैं ।
171:-पीयूष ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि कहा जाता हैं ।
172:-हमारे शरीरे में अमीनो अम्लों की सँख्या 22 हैं ।
173:- तंत्रिका तंत्र की ईकाई न्यूरोन हैं ।
174:-इंसुलिन रक्त में ग्लूकोज की मात्रा को नियंत्रित
         करता हैं । 
175:-पतियों का रंग हरा क्लोरोफिल के कारण होता हैं ।
176:-घाव बरने में लसीका मदद करती हैं ।
177:-फाइब्रोनोज़न रक्त का थक्का बनाने के लिये अनिवार्य
      प्रोटीन हैं ।
178:-मेंड़ल ने शोध के लिये मटर के पौधे का प्रयोग किया ।
179:-मनुष्य के चेहरे में 14 अस्थिया होती हैं ।
180:-ई -ई-जी के माध्यम से दिमाग की बीमारी का पता
         लगाया जाता हैं ।

GROUP D ONE LINER GK IN HINDI :-


181:- ऊँट अपने कूबड़ का प्रयोग वसा के सँग्रह के लिये               करता हैं ।
182:-जंतुओं में अपने आप बनने वाला विटामिन E हैं ।
183:-भविष्य के लिये हमारे लीवर में विटामिन A मौजूद
       रहती हैं ।
184:-रक्त का लाल रंग हिमोग्लोबिन के कारण होता हैं ।
185:-शरीर में संचित ने किये जाने वाले विटामिन को B1
       कहा जाता हैं ।
186:-मसूड़ों में खून आना विटामिन C की कमी से होता हैं ।
187:-हेजे के टिके की खोज रोबर्ट कोच ने की ।
188:-ह्र्दय का मुख्य कार्य सँपूर्ण शरीर में रक्त का परिसंचरण
       करना हैं
189:-हिमोग्लोबिन का मुख्य गटक लोहा हैं ।
190:-लोहा सर्वाधिक मात्रा में हरी सब्जियों में होता हैं ।
191:-डीहाइड्रेशन जल की कमी के कारण होता हैं ।
192:-सबसे छोटा व न उड़ने वाला पक्षी कीवी हैं ।
193:-गुर्दे का भार 150 ग्राम होता हैं ।
194:-स्तनधारियों के ह्र्दय में चार चेम्बर होते हैं ।
195:-भारत में एड्स का प्रथम रिपोर्ट 1986 में सामने आया 
196:-दही में लेक्टिक अम्ल मौजूद होता हैं ।
197:-विटामिन C की कमी से स्कर्वी नामक रोग हो जाता हैं ।
198:-विटामिन D की कमी से रिकेटस नामक रोग हो
      जाता हैं ।
199:-दाद कवक के कारण होता हैं ।
200:-ट्रांसफोर्म में यांत्रिक हानियों का मान शून्य होता हैं ।

IMPORTANT ONE LINER GK IN HINDI:-



201:-सोडियम कार्बोनेट को धोवन सोडा कहा 
       जाता हैं ।
202:-विटामिन C का रसायनिक नाम एस्कोर्बिक 
     एसिड हैं । 
203:-रतौंदी विटामिन A की कमी से होता हैं । 
204:-नाइट्रस ऑक्साइड को हास्य गेस कहा 
        जाता हैं । 
205:-प्लास्टर ऑफ पेरिस का रसायनिक नाम 
       केल्सियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट हैं । 
206:-बेरी -बेरी रोग विटामिन B की कमी से होता हैं । 207:-वसा में घुलनशील विटामिन A/D/E/K हैं । 
208:-जल में घुलनशील विटामिन B और C हैं । 
209:-हमारे शरीर में जल की मात्रा 70% होती हैं । 
210:-मानव का सामान्य तापमान 37'c या 98.6'F 
      होता हैं । 

इसे अपने दोस्तो के साथ SHARE जरूर करेँ .

211:-मानव शरीर का सबसे बड़ा आँतरिक भाग 
      यकृत हैं । 
212:-शरीर की सबसे बड़ी हड्ड़ी फीमर हैं । 
213:-फीमर हमारी जाँघ की हड्ड़ी को कहा 
        जाता हैं । 
214:-शरीर की सबसे छोटी हड्ड़ी स्टेप्स हैं । 
215:-कान की हड्ड़ी को स्टेप्स कहा जाता हैं । 
216:-मानव के दिमाग का वजन 1350 ग्राम होता हैं  

217:-हिमोग्लोबिन में लोहा पाया जाता हैं । 
218:-किसी पिंड का भार ध्रुवो पर सबसे अधिक 
      होता हैं । 
219:-जब लिफट ऊपर जाती हैं तो व्यकि का वजन             बढ़ जाता हैं । 
220:-लिफट के नीचे जाते समय हमारा वजन
      घटता हैं ।

444 GENERAL AWARNESS ONE LINER GK IN HINDI :-


221:-स्थितिज ऊर्जा का प्रयोग घड़ी में चाबी बरने के 
      लिये किया जाता हैं । 
222:-वर्षा के रुकने पर इंद्रधनुष हमेशा सूर्य की                   विपरीत दिशा में दिखाई देता हैं । 
223:-मनुष्य का रक्तचाप 120/80 होता हैं ।
224:-इंसुलिन अग्नाशय से निकलता हैं
225:-दाँतो का ऊपरी भाग इनेमल का बना होता हैं ।
226:-स्टार्च का रसायनिक सूत्र c6h12o6 होता हैं ।
227:-प्लोरीन दाँतो को कठोर बनाता हैं ।
228:-पारे का घनत्व लोहे से ज्यादा होता हैं ।
229:-पानी का घनत्व अधिकतम 4'c पर होता हैं ।
230:-RADAR-RADIO DETECTION AND                       RENGING  होती हैं ।
231:-CD-COMPACT DISK कहा जाता हैं ।
232:-आयोडीन की कमी से घेंघा रोग हो जाता हैं ।
233:-सोडियम रक्तचाप को नियँत्रित करता हैं ।
234:-मलेरिया में तिल्ली (SPLEEN ) नामक अंग प्रभावित          होता हैं ।
235:-यूरिया का निर्माण यकृत में होता हैं ।
236:-हमारे मूत्र में यूरिया की मात्रा 2% होती हैं ।
237:-मानव शरीर का blood bank प्लीहा (SPLEEN )
      को कहा जाता हैं ।
238:-विटामिन की खोज फंक ने की थी ।
239:-kidney की UNIT NEPHRON हैं ।
240:-मानव के चहरे में 14 हड्डिया होती हैं ।


Important General awareness GK in hindi :-


241:-मानव में 24 पसली होती हैं ।
242:-हमारे खून का ph 7.4 होता हैं ।
243:-हम एक मिनट में 16-17 बार साँस लेते हैं ।
244:-विटामिन B का रसायनिक नाम थायमिन हैं ।
245:-विटामिन A का रसायनिक नाम रेटिनॉल हैं ।
246:-सोडियम बाईकार्बोनेट को खाना बनाने वाला सोडा
    कहा जाता हैं ।
247:-co2 को शुष्क बर्फ कहा जाता हैं ।
248:-मिथेन को मार्श गेस कहा जाता हैं ।
249:-गोबर में मिथेन गेस होती हैं ।
250:-विटामिन C की खोज होल्कट ने की ।

GENERAL SCIENCE GK IN HINDI FOR RAILWAY GROUP D EXAM 2018:-


251:-एंजाइम पेप्सीन का एक उदाहरण हैं ।
252:-एंजाइम अमीनो एसिड से बनते हैं ।
253:-दूध में केसिन नामक प्रोटीन पाया जाता हैं ।
254:-कोशिका की खोज रोबर्ट हूक ने की ।
255:-अदरक और आलू का तना खाया जाता हैं ।
256:-ध्वनि का वेग सबसे अधिक क्रमश ठोस/इस्पात/
      एलुमिनियम में होता हैं ।
257:-1 HORSE POWER :-746 WATT होता हैं ।
258:-वाष्पीकरण के कारण मटके का पानी ठंडा होता हैं ।
259:-कार्य की ईकाई जुला हैं ।

260:-प्रकाश वर्ष दूरी का मात्रक हैं ।


One liner GK :-


261:-लेंस की शमता डायोपटर से मापी जाती हैं ।
262:-वर्षा की बूँदे गोलाकार प्रष्ट तनाव
      (SURFACE TENSION ) के कारण होती हैं । 
263:-झूठ का पता लगाने के लिये POLYGRAPHY टेस्ट 
      करवाया जाता हैं । 
264:-हीटर की तार नीक्रोम की बनी होती हैं । 
265:-एसिड वो होते हैं जो हायड्रोजन ion बनाते हैं । 
266:-hcl एसिड हमारे पेट में होता हैं । 
267:-hcl सबसे प्रबल एसिड हैं । 
268:-खाने का सोडा -NACL होता हैं । 
269:-PH का मान 7.0 न्यूट्रल होता हैं । 
270:-ph स्केल पर 0-7 तक एसिड होते हैं ।
271:-ph स्केल पर 7-14 तक base होते हैं । 
272:-एसिड खट्टे होते हैं । 
273:-base खाने में कड़वे व छूने ने चिकने होते हैं । 
274:-सल्फ्यूरिक अम्ल दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग 
       होने वाला अम्ल हैं ।  
275:-गाड़ी की बेटरी में सल्फ्यूरिक अम्ल प्रयोग होता हैं । 
276:- WEAK एसिड खाने की चीजो में पाये जाते हैं । 
277:-सेब में मेलीक एसिड होता हैं । 
278:-CHLOROPICRIN को आंशु गेस कहते हैं । 
279:-एसिड rain में सल्फ्यूरिक एसिड होता हैं । 
280:-इलेक्ट्रोन की खोज J .J .THOMSON ने की ।

IF YOU LIKE PLEASE SHARE WITH YOUR FRIENDS


281:-मिथाइल आइसो साइनेट भोपाल त्रासदी के लिये       
         उतरदायी थी । 
282:-LPG:-Liquified Petroleum Gas 
283:-LPG सिलेंडर में ब्यूटेन +प्रौपेन का मिश्रण होता हैं । 
284:-इलेक्ट्रॉन की खोज जे.जे थॉमसन ने की । 
285:-प्रोटोन की खोज Rutherford ने की । 
286:-न्यूट्रॉन की खोज चेड्विक ने की । 
287:-chemistry की उत्पति कीमिया नामक
         शब्द से हुई हैं । 
288:-LAVOISIER को chemistry का जनक कहा
    जाता हैं । 
289:-ठोस का आकार और आयतन निश्चित होता हैं । 
290:-द्रव का आकार अनिश्चित और आयतन निश्चित होता हैं


GENERAL SCIENCE GK IN HINDI FOR RAILWAY GROUP D EXAM 2018 :-


291:-गेस का आकार व आयतन अनिश्चित होता हैं । 
292:-जल तीनो अवस्थाओं में रह सकता हैं । 
293:-द्रव से वाष्प में परिवर्तन होने की प्रक्रिया को         
        वाष्पीकरण कहा जाता हैं । 
294:-दाब बढ़ने पर BOILING POINT बढ़ता हैं । 
295:-खाना पचाने में HCL एसिड का प्रयोग होता हैं । 
296:-नाइट्रिक अम्ल का प्रयोग सोने व चाँदी को साफ करने 
       के लिये किया जाता हैं । 
297:-कपड़े से जंग के धब्बे हटाने के लिये ओक्जेलीक अम्ल 
      का प्रयोग किया जाता हैं । 
298:-सोडियम बाईकार्बोनेट खाना बनाने में प्रयोग होता हैं । 
299:-सोडियम कार्बोनेट कपड़े धोने में प्रयोग होता हैं । 
300:-पोटेशियम नाइट्रेट बारूद बनाने में प्रयोग होता हैं ।


GROUP D GENERAL SCIENCE IN HINDI :-


301:-दाँतो का एनेमल केल्सियम और फॉस्फोरस का बना 
      होता हैं । 
302:-एनेमल शरीर का सबसे कठोर भाग होता हैं । 
303:-हीरा एवं ग्रेफाइट कार्बन के अपरूप हैं । 
304:-हीरा विधुत का कूचालक हैं । 
305:-हीरा दुनिया का सबसे कठोर पदार्थ हैं । 
306:-हीरा किसी भी द्रव में नही घुलता । 
307:-हीरा पूर्ण आन्तरिक अपवर्तन के कारण चमकता हैं । 
308:-शुध हीरा पारदर्शी व रंगहीन होता हैं । 
309:-काले हीरे का प्रयोग शीशे को काटने के लिये किया 
      जाता हैं ।
310:-ग्रेफाइट विधुत का सुचालक हैं । 
311:-ग्रेफाइट को काला शीशा कहा जाता हैं । 
312:-ग्रेफाइट का प्रयोग पेंसिल बनाने में होता हैं । 
313:-प्राक्रतिक रबड़ को कठोर बनाने के लिये कार्बन
          मिलाया जाता हैं । 
314:-पीट कोयला सबसे निम्न कोटि का कोयला हैं । 
315:-पीट कोयले में 50-60% कार्बन होता हैं । 
316:-मुलायम कोयला बीटूमिंस कोयले को कहा जाता हैं । 
317:-एंथ्रेसाइट सबसे ऊँच कोटि का कोयला हैं । 
318:-सिगरेट लाइटर में ब्यूटेन का प्रयोग होता हैं । 
319:-चाँदी विद्युत का सबसे अछा सुचालक हैं । 
320:-जंग लगने से लोहे का वजन बढ़ जाता हैं ।.



444 GENERAL AWARENESS ONE LINER GK IN HINDI :-


321:-गुर्दे का बार लगभग 150 ग्राम होता हैं । 
322:-स्तनधारियों के ह्र्दय में चार चेम्बर होते हैं । 
323:-मानव शरीर पर लगभग 50 लाख बाल होते हैं । 
324:-दही में लेक्टिक अम्ल होता हैं । 
325:-दाद होने का कारण कवक हैं । 
326:-वेग एक संदिश राशि हैं ।
327:-पोटेशियम सबसे सक्रिय तत्व होता हैं ।
328:-न्यूटन के प्रथम नीयम को जड़त्व का नीयम भी
         कहते हैं
329:-शीशा सबसे कम सक्रिय तत्व हैं ।
330:-सबसे छोटा कोशिका अंग राइबोसोम हैं ।


GENERAL SCIENCE GK IN HINDI:-


331:-प्रोटीन की फेक्ट्री राइबोसोम को कहा जाता हैं ।
332:-पुरुष का गुणसूत्र संतान के लिँग निर्धारण के लिये
      उतरदायी हैं ।
333:-सूर्य की बाहरी सतह का तापमान 6000' होता हैं ।
334:-सूर्य की अंदर की सतह का तापमान 1500000'C
       होता हैं ।
335:-किसी अर्धचालक को गर्म करने पर उसका प्रतिरोध
      कम होता हैं ।
336:-सबसे हल्का तत्व हाइड्रोजन हैं ।
337:-सबसे हल्की धातु लीथियम हैं ।
338:-सबसे हल्की अधातु हाइड्रोजन हैं ।
339:-सबसे भारी धातु ओसमियम हैं ।
340:-सबसे भारी गेस अधातु रेडॉन हैं ।




ONE LINER GENERAL SCIENCE GK IN HINDI :-


341:-सबसे भारी ठोस अधातु सटेटिन हैं ।
342:-सबसे अधिक विधुत ऋणात्मक तत्व क्लोरीन हैं ।
343:-सबसे अधिक विधुत धनात्मक तत्व सीजियम हैं ।
344:-सबसे चमकदार धातु प्लेटिनम हैं ।
345:-सबसे चमकदार अधातु हीरा हैं ।
346:-सबसे कठोर अधातु हीरा हैं ।
347:-गन्ने में लाल सडन रोग कवकों दुवारा होता हैं ।
348:-टेलीविजन का आविष्कार जे एल बेयर्ड ने किया ।
349:-RBC का जीवनकाल 20-120दिन होता हैं ।
350:-ड्रेको एक उड़ने वाली छिपकली हैं ।
351:-अंगूर में टार्टरिक अम्ल पाया जाता हैं ।
352:-केंसर के अध्ययन को ONCOLOGY कहते हैं ।
353:-घोसला बनाने वाला एकमात्र साँप किंग कोबरा हैं ।
354:-दालें प्रोटीन का उच्च स्त्रोत हैं ।
355:-डाइएसिटिल के कारण देशी घी में से सुगन्ध आती हैं ।
356:-सिरका को लेटिन भाषा में एसीटम कहा जाता हैं ।
357:-दूध की सुधता पता लगाने के लिये लेक्टोमीटर
       का प्रयोग किया जाता हैं ।
358:-मोती मुख्य रूप से केल्सियम कार्बोनेट का बना होता हैं 359:-विटामिन C का सबसे अच्छा स्त्रोत आँवला हैं ।
360:-सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि बाघ उत्पन्न करता हैं ।

GENERAL SCIENCE GK FOR RAILWAY IN HINDI :-


361:-ताजे पानी का हिमांक बिन्दु 0'C हैं ।
362:-बादल निम्न घनत्व के कारण वायुमंडल में
         तेरते हैं ।

363:-तारो का रंग तापमान पर निर्भर करता हैं ।
364:-बुरादा ऊष्मा का कुचालक होता हैं ।
365:-स्वेत प्रकाश 7 रंगो का मिश्रण होता हैं ।
366:-ऑप्टिकल फाइबर का आविष्कार नरिंदर
         कपाली ने किया
367:-आँतरिक्ष यात्री को आकाश काला दिखाई
         देता हैं ।
368:-लेंस पिलट काँच से बनता हैं ।
369:-प्रकाश का वेग सबसे पहले रोमर ने मापा था ।
370:-वाहनो में पीछे का द्रश्य देखने के लिये उतल
        दर्पण का प्रयोग होता हैं
371:-तारो के टिमटिमाने का कारण वायुमंडलीय 
       अपवर्तन हैं ।
372:-अचार में एसिटिक अम्ल होता हैं ।
373:-संतरे में सिट्रिक अम्ल होता हैं ।
374 :-नीम्बू और नारँगी में भी सिट्रिक अम्ल होता हैं ।
375:-इमली में टार्टरिक अम्ल होता हैं ।
376:-टमाटर में ओक्जेलीक अम्ल होता हैं ।
377:-दूध में लेक्टिक अम्ल होता हैं ।
378:-चीटी के डंक में मेथेनाइक अम्ल होता हैं ।
379:-सिगरेट लाइटर में ब्यूटेन का प्रयोग होता हैं ।
380:-अयस्क में मिले अशुद्ध पदार्थ को गेंग कहते हैं ।



RAILWAY/SSC GENERAL SCIENCE IN HINDI :-




381:-जंग लगने से लोहे का भार बढ़ जाता हैं । 
382:-सिल्वर की वस्तुएँ हवा में काली हो जाती हैं ।
383:-टंगस्टन का गलनांक 3500'C होता हैं ।
384:-आतिशबाजी के दौरान हरा रंग बेरियम की उपस्थिति
         के कारण होता हैं ।
385:-केंसर रोग के इलाज में कोबाल्ट के समस्थानिक का
       प्रयोग होता हैं ।
386:-सोडियम परऑक्साइड का प्रयोग बंद जगह में हवा को
       शुद्ध करने के लिये किया जाता हैं ।
387:-शरीर में लोहे की कमी से एनीमिया रोग हो जाता हैं ।
388:-शरीर में लोहे की अधिकता से लोहमयता हो जाती हैं ।
389:-शरीर में ताम्बे की अधिकता से विलसन नामक रोग हो
       जाता हैं ।
390:-जिंक फॉस्फाइड का प्रयोग चूहा विश् के रूप में
       होता हैं ।
391:-सिल्वर नाइट्रेट निशान लगाने वाली स्याही होती हैं । 
392:-फोटोग्राफी में सिल्वर ब्रोमाइड का प्रयोग होता हैं । 
393:-प्लेटिनम को सफेद सोना कहा जाता हैं । 
394:-मर्करी को QUICK SILVER कहा जाता हैं । 
395:-प्यूज तार लेड व टिन का बना होता हैं । 
396:-यूरेनियम को आशा धातु कहते हैं । 
397:-स्टेनलेस इस्पात में जंग नही लगता । 
398:-22 अधातु हैं । 
399:-द्रव अवस्था में स्थित ब्रोमीन अधातु हैं । 
400:-D2o भारी जल होता हैं ।





MOST IMPORTANT GENERAL SCIENCE GK IN HINDI :-


401:-जल :भारी जल =700:1
402:-जो जल साबुन के साथ आसानी से झाग बनाते हैं उन्हे
         SOFT WATER कहते हैं ।
403:-जो जल साबुन के साथ कठिनाई से झाग बनाते हैं उन्हे
        HARD WATER कहते हैं ।
404:-जल में स्थायी कठोरता केल्सियम और मेंग्नीशियम के
        कारण होती हैं ।
405:-सोडियम कार्बोनेट से स्थाई व अस्थाई कठोरता दूर हो
        जाती हैं ।
406:-सल्फ्यूरिक अम्ल पावर बेटरीज में प्रयोग होता हैं ।
407:-नाइट्रोजन का प्रमुख योगिक अमोनिया हैं ।
408:-अमोनिया का प्रयोग बर्फ बनाने में होता हैं ।
409:-अमोनिया का प्रयोग खाद बनाने में होता हैं ।
410:-अमोनिया का प्रयोग विस्फोटक बनाने में होता हैं ।


GENERAL SCIENCE GK 2018 IN HINDI :-


411:-फॉस्फोरस हड्डियो में होता हैं । 
412:-NON STICK बर्तन का ऊपरी भाग टेफलोन का
        बना होता हैं । 
413:-6 INERT गेस हैं । 
414:-रेडॉन एकमात्र ऐसी inert गेस हैं जो वायुमंडल में
       नही पायी जाती । 
415:-बिजली के बल्ब में आर्गन गेस भरी होती हैं । 
416:-हिलीयम हल्की तथा अज्वलनशील गेस हैं । 
417:-रेशेदार काँच का प्रयोग बुलेट प्रूफ जेकेट बनाने में
      होता हैं । 
418:-मिट़टी में क्षारयता घटाने के लिये जिप्सम का
       प्रयोग होता हैं । 
419:-हड्डियो में 8% फॉस्फोरस होता हैं । 
420:-क्लोरीन गेस फूलो का रंग उड़ा देती हैं ।

रेलवे जनरल साइंस gk 2018:-

421:-यूरिया में 46% नाइट्रोजन होता हैं ।
422:-यूरिया पहला कार्बनिक पदार्थ हैं जिसे प्रयोगशाला में 
       बनाया गया था । 
423:-सौर सेलो में सीजियम प्रयुक्त होता हैं । 
424:-समुंद्री घास में आयोडीन होता हैं । 
425:-सर्वाधिक विटामिन खाना बनाते समय नष्ट हो जाते हैं । 426:-क्रत्रिम साँस के लिये ऑक्सिजन एवं हिलीयम का 
       मिश्रण होता हैं । 
427:-सोडियम को मिट़टी के तेल में रखा जाता हैं । 
428:-सबसे प्रबल उपचारक प्लोरीन हैं । 
429:-रेडॉन गेसीय तत्वो में सबसे भारी हैं । 
430:-अनाज के परिक्षण के लिये सोडियम बेन्जोएट का    
       प्रयोग होता हैं । 

GENERAL SCIENCE QUESTIONS IN HINDI :-

431:-NAHCO3---खाने का सोडा ।
432:-ग्रेफाइट भारी मशीनो में स्नेहक के रूप में कार्य
       करता हैं ।
433:-कांसा =ताम्बा +टिन का मिश्रण हैं ।
434:-जर्मन सिल्वर =जिंक +कॉपर +निकल का मिश्रण हैं ।
435:-पेय सोडा अम्लीय हैं ।
436:-सामान्य व्यक्ति का BLOOD Pressure 120/80
        होता हैं ।
437:-रक्तदाब मापने का यंत्र spygenometer हैं ।
438:-मूत्र का रंग हल्का पीला यूरोक्रोम के कारण होता हैं ।
439:-वर्वक में बनने वाली पथरी केल्सियम ऑक्जलेट की
      होती हैं ।
440:-मनुष्य के मस्तिक का वजन 1400 ग्राम हैं ।
441:- ECG से हृदय की बीमारी का प्ता लगाया जाता है I
442:- EEG  से दिमाग की बीमारी का प्ता लगाया
          जाता  है I
443:-  बायोप्सी केंसर की जांच करने की विधि I
444:- एलिसा टेस्ट एड्स का पता लगाने के लिए I

IF YOU LIKE THAN PLEASE SHARE N COMMENT
THANKS 

दोस्तो हम आपके लिये कड़ी मेहनत करके ये सभी प्रशन लाते हैं .आप हमारा हौसला बढ़ाने के लिये COMMENT करके बतायेगा की आपको हमारे दुवारा दि गयी जानकरी केसी लगी .ताकी हम और भी जोश के साथ आप सबके लिये ऐसे ही महत्वपुर्ण प्रशन लाते रहेँ ।
धन्यवाद ।


दोस्तो अगर आपको हमारे लेख में कोई त्रुटि नजर आये तो हमे तुरंत सम्पर्क करेँ ।

6 टिप्‍पणियां: