![]() |
समस्थानिक किसे कहते हैं? |
ISOTOPES DEFINITION IN HINDI
एक ही तत्व के ऐसे परमाणु जिनकी परमाणु संख्या समान् हो.लेकिन द्रव्यमान संख्या अलग अलग हो . समस्थानिक कहलाते हैं ।
5:-केवल हाइड्रोजन ही एक मात्र ऐसा तत्व हैं .जिसके
समस्थानिक का नाम भिन्न होता हैं।
6:-सबसे अधिक समस्थानिकों वाला तत्व पोलीनीयम हैं ।
पोलीनीयम का SYMBOL po होता हैं ।
पोलीनीयम का परमाणु क्रमांक =84
पोलीनीयम की द्रव्यमान संख्या =209
हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक होते हैं ।
1:-परेटियम
2:-ड्युटेरीयम
p
MOST IMPORTANT POINTS BASED ON ISOTOPES :-
1:_इसके रसायनिक गुण समान होते हैं ।
2:-इसके भौतिक गुण अलग -अलग होते हैं ।
3:-इसमे प्रोटॉनों की संख्या समान होती हैं ।
4:-इसमे इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होती हैं ।5:-केवल हाइड्रोजन ही एक मात्र ऐसा तत्व हैं .जिसके
समस्थानिक का नाम भिन्न होता हैं।
6:-सबसे अधिक समस्थानिकों वाला तत्व पोलीनीयम हैं ।
पोलीनीयम का SYMBOL po होता हैं ।
पोलीनीयम का परमाणु क्रमांक =84
पोलीनीयम की द्रव्यमान संख्या =209
ISOBAR ( समभारिक ):-
अलग -अलग तत्वो के ऐसे परमाणु जिनमे द्रव्यमान संख्या समान.किँतु परमाणु संख्या भिन्न होती हैं.समभारिक कहलाते हैं !
उदाहरण :- 40r.40K.40Ca
IMPORTANT POINTS BASED ON ISOBARS :-
1:-इसके रसायनिक गुण भिन्न होते हैं ।
2:-इसके भौतिक गुण समान होते हैं ।
ISOTOMES:-
अलग -अलग तत्वो के ऐसे परमाणु जिनमे न्यूट्रॉनो की संख्या बराबर होती हैं ।
उदाहरण :- SILICON .SYMBOL :SI
ATOMIC NUMBER 14
ATOMIC WEIGHT 30
2:-PHOSPHORUS.SYMBOL :P
ATOMIC NUMBER 15
ATOMIC WEIGHT 31
SILICON में न्यूट्रॉनो की संख्या
=30-14=16.
PHOSPHORUS में न्यूट्रॉनो की संख्या
=31-15=16
अणु (MOLECULES):-
अणु तत्व तथा योगिक का वह छोटे से छोटा कण है.जौ स्वतंत्र अवस्था में रह सकता हैं ।
अणु भार (MOLECULAR WEIGHT):-
किसी पदार्थ का अणु भार वह संख्या हैं.जौ प्रदर्शित करता हैं की उस पदार्थ का एक अणु कार्बन 12 के एक परमाणु के 1/12 भाग से कितने गुणा भारी हैं ।
परमाणु भार (ATOMIC WEIGHT):-
किसी तत्व का परमाणु भार वह संख्या हैं.
जौ प्रदर्शित करता हैं की तत्व का एक परमाणु कार्बन 12 के परमाणु के 1/12 भाग के द्रव्यमान का कितने गुणा भारी हैं .
इसे परमाणु भार कहा जाता हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें